Advertisement

मुरली विजय दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे

भारतीय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन के सबीना पार्क में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे।
मुरली विजय दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे

एंटीगा में हुए शुरूआती टेस्ट में उनके अंगूठे में चोट लग गयी थी। एंटीगा टेस्ट के पहले दिन चोट के बाद वह वेस्टइंडीज की दो पारियों के दौरान मैदान पर नहीं उतरे थे। विजय ने बुधवार को थोड़ी देर नेट पर बल्लेबाजी की लेकिन गुरूवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में नहीं उतरने का फैसला किया। इससे बेंगलूरू के बल्लेबाज लोकेश राहुल को कैरेबियाई सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट खेलने मौका मिल सकता है जिन्होंने दोनों अभ्यास मैचों में अर्धशतक जमाये थे।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad