अभिनेता अमिताभ बच्चन के अपनी पत्नी जया बच्चन और उद्योगपति अनिल अंबानी के साथ शहर में आने से इन अटकलों को हवा मिली थी।
कोहली ने हालांकि ट्विटर के जरिये अब इस भ्रम को दूर कर दिया है और कहा है कि जब वे सगाई का फैसला करेंगे तो इसे छिपाएंगे नहीं।
कोहली ने ट्वीट किया, हम सगाई नहीं कर रहे और अगर हम ऐसा करेंगे तो हम इसे छिपाएंगे नहीं। सामान्य सी बात है.... समाचार चैनल झूठी अटकलों को बेचने से नहीं बच रहे और आपको भ्रम में डाल रहे हैं, हम सिर्फ भ्रम दूर रहे हैं। अनुष्का ने भी ट्विटर पर इस क्रिकेटर के पोस्ट को रिट्वीट किया।
अनुष्का और कोहली दोनों नये साल का जश्न मनाने के लिए पिछले शनिवार को नरेंद्रनगर के होटल आनंद आए थे और सोशल मीडिया पर अपनी छुट्टियों की तस्वीर डाल रहे हैं। भाषा एजेंसी