Advertisement

विराट कोहली पर आइसीसी ने लगाया जुर्माना

आचार संहिता के उल्लंघन पर आइसीसी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली पर जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना...
विराट कोहली पर आइसीसी ने लगाया जुर्माना

आचार संहिता के उल्लंघन पर आइसीसी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली पर जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट की तीसरे दिन की घटना के लिए लगाया गया है जिसमें उन्होंने अंपायर पर गुस्सा जताया था। जुर्माने के चलते कोहली को अपनी मैच फीस का 25 फीसदी नुकसान उठाना पड़ेगा।

दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 25वें ओवर में कोहली बार-बार अंपायर माइकल गॉग से शिकायत कर रहे थे कि मैदान गीला होने की वजह से गेंद गीली हो रही है। अंपायर ने जब कोहली की बात को अनसुना कर खेल को जारी रखा तो कोहली ने गुस्से में गेंद जमीन पर पटक दी जिसके चलते यह जुर्माना लगाया गया है। कोहली को आइसीसी ने लेवल एक के तहत आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया है। उनका यह आचरण खेल भावना के विपरीत था। तीसरे दिन के खेल के बाद कोहली ने मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के सामने अपनी गलती मान ली। कोहली को मैच फीस का नुकसान तो हुआ ही है इसके साथ ही उन्हें एक डिमेरिट प्वाइंट भी दिया गया है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad