भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं। इसी बीच उन्होंने मशहूर पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार को वीडियो संदेश भेजा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। असल में, 49 साल के डार ने नया रेस्टोरेंट खोला है। इसकी बधाई देने के लिए विराट ने ने उन्हें मैसेज भेजा।
कोहली ने कहा, 'हैलो अलीम भाई, मैंने सुना है कि आपने नया रेस्टोरेंट खोला है और मैं आपको रेस्टोरेंट खोलने के लिए बहुत-बहुत मुबारकबाद देना चाहता हूं। मैं दुआ करता हूं कि जैसे आपने अंपायरिंग की फील्ड में इतना नाम कमाया है, आपका रेस्तरां आगे बढ़े और उतना ही नाम कमाए।'
उन्होंने यह भी कहा, 'मैंने ये भी सुना है कि आप इस रेस्तरां के जरिए डेफ बच्चों के लिए स्कूल बनाना चाहते हैं। उसकी जितनी फंडिंग है वो इस रेस्टोरेंट की कमाई के जरिए होगी, मैं आपको बहुत-बहुत मुबारकबाद देना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि आप इससे जो हासिल करना चाहते हैं, वो जरूर हो। मैं सब लोगों को बोलूंगा कि एक बार जरूर इनके रेस्तरां जाएं और फूड टेस्ट करके देखें।'
Virat Kohli congratulates Aleem Dar on new business venture@imVkohli is becoming ❤️ just like what @wasimakramlive is to Indians