कोहली ने वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ चार सीरीज में दोहरा शतक जमाया।
ब्रैडमैन और द्रविड़ तीन लगातार सीरीज में दोहरा शतक जमा चुके हैं। कोहली ने पिछले साल जुलाई में नार्थ साउंड में अपना पहला दोहरा शतक :200: बनाया था जिसके बाद उन्होंने अक्तूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 211 रन बनाये।
इसके बाद भारतीय कप्तान ने मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर में अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ 235 रन का स्कोर खड़ा किया और अब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 204 रन बनाये।
आंकड़ों के हिसाब से कोहली ने ब्रैडमैन और द्रविड़ का रिकार्ड तोड़ा है लेकिन डॉन ब्रैडमैन के आंकड़े देखने के बाद आपको लगेगा कि 1930-31 के दौरान उनके दोहरे शतक शानदार थे।
जून और अगस्त के बीच इंग्लैंड में 1930 एशेज सीरीज में तब ब्रैडमैन ने लाड्र्स में 254 रन, लीड्स :हेडिंग्ले: में अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 334 रन की पारी के बाद ओवल में 232 रन बनाये थे जो एक ही सीरीज में बने थे।
इसके बाद जनवरी 1931 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आस्टेलिया में खेली गयी सीरीज में ब्रैडमैन ने ब्रिसबेन में 223 रन बनाये। अगली सीरीज उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली थी, उन्होंने ब्रिसबेन में 226 रन बनाये थे जिससे वह लगातार तीन श्रृंखलाओं में दोहरा शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।
द्रविड़ ने लगातार सीरीज में दोहरे शतकों की हैटि्रक 2003-04 सत्र में लगायी थी।
उन्होंने अहमदाबाद :अक्तूबर 2003: में 222 रन के बाद एडिलेड :दिसंबर 2003: में आस्टेलिया के खिलाफ 233 रन बनाये। इसके बाद उन्होंने अगली सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 270 रन की पारी खेली थी। भाषा