भारत की 192 रनों की पारी भी वेस्टइंडीज के इन तीन बल्लेबाजों के सामने छोटी पड़ गई मगर खास बात यह है कि भारत की हार में इन तीनों से ज्यादा दो नो बॉल का योगदान अधिक रहा क्योंकि भारत को दो विकेट मिले मगर रिप्ले में पता चला कि दोनों विकेट बॉलरों को नो बॉल पर मिले हैं जिसके कारण दोनों बल्लेबाजों को वापस बुला लिया गया। इसके अलावा 19वें ओवर में कोहली ने आंद्रे रसेल को बाउंड्री पर कैच किया मगर रिप्ले में पता चला कि कोहली का पैर बिल्कुल बारीक भर सीमा रेखा को छू गया है जिसके कारण आउट होने के बदले रसेल को छह रन मिल गए। कुल मिलाकर बेहद रोमांचक मैच में किस्मत और इन तीन बल्लेबाजों ने मैच भारत से छीन लिया।
गुरुवार की शाम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा मगर टीम की नई ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और रहाणे ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। टीम ने 20 ओवरों में जब 192 रन बनाए तो लगा पहले बल्लेबाजी का फैसला बिलकुल सही है। यही नहीं बुमराह ने जब अपने पहले की ओवर में क्रिस गेल को महज पांच रन पर आउट कर दिया तो भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को मैच जीता हुआ दिखने लगा और मर्लोन सैमुअल्स के भी सिर्फ 8 रन के निजी योग पर आउट हो जाने के बाद तो उम्मीदें आसमान पर पहुंच गई मगर इसके बाद चार्ल्स और सिमंस ने पारी को धीरे धीरे संभाला और इसके बाद सिर्फ एक विकेट और चार्ल्स के रूप में गिरा और रसेल ने सिमंस के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। वेस्टइंडीज ने दो गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।