गत चैम्पियन भारत ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में अनुभवी और परखे हुए चेहरों को ही जगह दी है जिसमें फिट हो चुके रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी ने वापसी की है। रिषभ पंत को मौका नहीं मिलने पर चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा कि धोनी अभी भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं। प्रसाद ने कहा कि पंत को भविष्य की उम्मीद के रूप में देखा जा रहा है जो धोनी के संन्यास लेने के बाद टीम का हिस्सा होंगे।
उन्होंने कहा, धोनी टीम की अनमोल संपत्ति हैं और निर्णायक हालात में उसकी राय बहुत काम आयेगी। क्रिकेट की उसकी समझ जबर्दस्त है और विराट का मार्गदर्शन करने के लिये उससे बेहतर कौन हो सकता है।
यह पूछने पर कि युवाओं को क्यो नहीं चुना गया, उन्होंने कहा, क्या बुमरा या हार्दिक पांड्या युवा नहीं है। उनका चयन 2016 में ही हुआ था। यह पूछने पर कि क्या हरभजन सिंह के नाम पर विचार किया गया, समन्वयक अमिताभ चौधरी ने कहा, एक तरफ आप युवाओं के बारे में पूछ रहे हैं और दूसरी तरफ हरभजन सिंह पर सवाल कर रहे हैं।
कर्नाटक के बल्लेबाज मनीष पांडे ने युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को पछाड़कर टीम में जगह पक्की की। जांघ की चोट से वापसी करने वाले रोहित ने वापसी की है क्योंकि चयनकर्ताओं ने उनके अनुभव को अन्य खिलाड़ियों की अपेक्षा तरजीह दी।
प्रसाद ने कहा कि चयनकर्ताओं ने कुलदीप यादव के नाम पर गंभीरता से विचार किया जिसके बाद उन्हें स्टैंडबाई सूची में डाल दिया गया। युवराज :सिंह: और केदार :जाधव: भी स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं इसलिए कुलदीप यादव चूक गया।
इसके अलावा जिन खिलाडि़यों के नाम पर गंभीरता से विचार किया गया उनमें पर उनका चयन नहीं हुआ उनमें दिनेश कार्तिक, शारदुल ठाकुर और सुरेश रैना शामिल हैं। कुलदीप और रिषभ पंत के साथ इन चारों को स्टैंडबाई में रखा गया है।
प्रसाद ने कहा, हम आईपीएल का सम्मान करते हैं लेकिन लंबे प्रारूप में हमें इंग्लैंड के हालात पर भी विचार करना होगा, जहां हम खेल रहे हैं। इस तरह के बड़े टूर्नामेंट के लिए सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि पिछले एक साल के प्रदर्शन पर ध्यान देने की जरूरत है। लिहाजा आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे अनुभवी सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के नाम पर भी विचार नहीं किया गया।
प्रसाद ने कहा, हमने शिखर धवन और रोहित शर्मा को सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना है और अजिंक्य रहाणे बैक अप सलामी बल्लेबाज होंगे।
टीम के सदस्यों का संक्षिप्त परिचय
विराट कोहली: टीम के कप्तान और मुख्य बल्लेबाज। कोहली के शानदार फार्म ने उन्हें भारत का सबसे विश्वसनीय मैच विनर बनाया। रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के साथ आईपीएल में खराब प्रदर्शन के बाद वह जीत को बेताब होंगे। वनडे में उनका औसत 53 . 11 है और 179 मैचों में वह 7755 रन बना चुके हैं जिसमें 27 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं।
शिखर धवन: इस खब्बू बल्लेबाज के खराब फार्म के कारण बीसीसीआई की केंद्रीय अनुबंध सूची में उन्हें ग्रेड बी का अनुबंध मिला। वह 76 वनडे में 42 . 91 की औसत से 3090 रन बना चुके हैं। इसमें नौ शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं।
रोहित शर्मा: जांघ की चोट से उबरकर टीम में वापसी करने वाले रोहित शर्मा ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की जगह ली है जो कंधे की चोट से जूभुा रहे हैं। रोहित ने अभी तक 153 वनडे में 41 . 37 की औसत से 5131 रन बनाये हैं।
अजिंक्य रहाणे: वनडे में अपनी प्रतिभा के साथ रहाणे न्याय नहीं कर सके हैं। उनका 73 वनडे में औसत 32 . 42 रहा है और अंतिम एकादश में मौका मिलने पर इन पर अपनी उपयोगिता साबित करने का दबाव होगा।
महेंद्र सिंह धोनी: बतौर बल्लेबाज पिछले कुछ अर्से से खराब फार्म में चल रहे हैं लेकिन भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं और खुद मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने यह बात स्वीकार की है। आईपीएल में पुणे के लिये एक पारी में 61 रन बना चुके हैं। वनडे में 286 मैचों में 50 . 96 की औसत से 9275 रन बना चुके हैं।
युवराज सिंह: आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 127 गेंद में 150 रन बनाकर शानदार वापसी की थी। भारत की 2011 विश्व कप में खिताबी जीत के नायक रहे युवराज का वनडे में 296 मैचों में औसत 36 . 80 रहा है।
केदार जाधव: आईपीएल में प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा हालांकि उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ उम्दा खेले थे। अब तक 15 वनडे में 58 . 50 की औसत से 468 रन बना चुके हैं।
हार्दिक पांड्या: टीम में तेज गेंदबाज हरफनमौला जो इंग्लैंड में काफी काम आयेंगे। सात वनडे में 160 रन और नौ विकेट ले चुके हैं।
आर अश्विन: भारत के प्रमुख स्पिनर जो चोट के कारण आईपीएल नहीं खेल सके। अब तक 105 वनडे में 145 विकेट ले चुके हैं।
रविंद्र जडेजा: आईपीएल खेलने से पहले चोट से उबरे। आईपीएल में चल नहीं सके लेकिन इंग्लैंड में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद। अब तक 129 वनडे में 1888 रन और 151 विकेट इनके नाम।
मोहम्मद शमी: दो साल में पहला वनडे खेलेंगे। फिटनेस हमेशा चिंता का विषय रही और इसी कारण आस्टेलिया के खिलाफ टेस्ट नहीं खेल सके। अब तक 47 वनडे में 24 . 89 की औसत से 87 विकेट लिये।
उमेश यादव: अपनी सटीकता पर काफी मेहनत की और आईपीएल में 13 विकेट ले चुके हैं। वनडे में 63 मैचों में 88 विकेट।
भुवनेश्वर कुमार: गेंद को स्विंग कराने की काबिलियत के कारण इंग्लैंड में काफी उपयोगी होंगे। अभी तक आईपीएल में हैदराबाद के लिये 21 विकेट ले चुके हैं। वनडे में 59 मैचों में 61 विकेट।
जसप्रीत बुमरा: डैथ ओवरों में उपयोगी। अभी तक 11 वनडे में 21 . 68 की औसत से 22 विकेट चटकाये।
मनीष पांडे: कई मौके मिलने के बावजूद टीम में जगह पुख्ता नहीं कर सके। अब तक 12 वनडे में 261 रन बनाये। भाषा