Advertisement

सौरव गांंगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से नहीं दिया इस्तीफा, सचिव जय शाह ने किया कन्फर्म

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक...
सौरव गांंगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से नहीं दिया इस्तीफा, सचिव जय शाह ने किया कन्फर्म

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अभी तक के सफर के लिए फैंस और साथी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया है। गांगुली के इस पोस्ट से उनके अपने पद से इस्तीफा देने की अकटलें लगाई ही जा रही थीं कि तभी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने समाचार एजेंसी एएनआई को कन्फर्म करते हुए कहा है कि गांगुली ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

दरअसल, सौरव गांगुली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये कहा है कि आज मैं कुछ ऐसा शुरू करने की योजना बना रहा हूं, जो मुझे लगता है कि शायद बहुत से लोगों की मदद करेगा। मुझे आशा है कि मेरे जीवन के इस अध्याय में प्रवेश करते ही आप समर्थन जारी रखेंगे। 

 

इस्तीफे की अटकलों के बीच बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान यह कन्फर्म किया कि सौरभ गांगुली ने अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad