Advertisement

विंबलडन 2019: जोकोविच और फेडरर तीसरे दौर में पहुंचे, गत चैम्पियन कर्बर बाहर

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और दिग्गज रोजर फेडरर ने गुरुवार को लंदन में विंबलडन मुकाबले के...
विंबलडन 2019: जोकोविच और फेडरर तीसरे दौर में पहुंचे, गत चैम्पियन कर्बर बाहर

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और दिग्गज रोजर फेडरर ने गुरुवार को लंदन में विंबलडन मुकाबले के अंतिम-32 में अपनी जगह पक्की की लेकिन महिला वर्ग में मौजूदा चैम्पियन एंजेलिक कर्बर का सफर दूसरे दौर में ही खत्म हो गया। जर्मनी की कर्बर को अमेरिका की लॉरेन डेविस ने 2-6, 6-2, 6-1 से हराया।

स्विट्जरलैंड के फेडरर ने ब्रिटेन के जे क्लार्क को 6-1, 7-6, 6-2 से शिकस्त देकर नौवीं बार इस खिताब को जीतने की ओर मजबूत कदम बढाये। वह ग्रैंडस्लैम में 70वीं बार तीसरे दौर में पहुंचे। उन्होंने विंबलडन में 17वीं बार तीसरे दौर में जगह बनाकर जिमी कोनर्स के रिकार्ड की बराबरी की। 

इसनर और मारिन हुए बाहर

पुरूषों में जान इसनर और मारिन सिलिच को भी उलटफेर का शिकार होना पड़ा। नौवीं वरीयता प्राप्त इसनर को कजाखिस्तान के गैर वरीय मिखायल कुकुशकिन ने तीन घंटे से ज्यादा चले मुकाबले में 6-4, 6-7, 4-6, 6-1, 6-4 से हराया। तेरहवीं वरीयता प्राप्त 2017 के उपविजेता सिलिच को पुर्तगाल के जोओ सोउसा ने सीधे सेटों में 6-4, 6-4, 6-4 से पराजित किया। चार बार के चैम्पियन और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने अमेरिका के डेनिस कुडला के खिलाफ मुकाबले के दौरान 13 ऐस जमाये और 37 विनर लगाकर 6-3, 6-2, 6-2 से जीत हासिल की। अब अंतिम 16 में प्रवेश करने के लिये उनका सामना हुबर्ट हुर्कास्ज से होगा। 

कोरी गॉफ का जलवा बरकरार

अमेरिका की 15 वर्षीय सनसनी गर्ल कोरी गॉफ ने विंबलडन में अपना स्वप्निल सफर जारी रखते हुए तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। पहले दौर में 39 वर्षीय वीनस को हराने वाली कोरी ने दूसरे मुकाबले में 2017 की सेमीफाइलिस्ट स्लोवाकिया की 30 वर्षीय मागडालेना रिबारिकोवा को 6-3, 6-3 से बाहर का रास्ता दिखाया। इस जीत के साथ कोरी विंबलडन के तीसरे दौर में पहुंचने वाली हमवतन जेनिफर कैप्रियाती (1991) के बाद सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं। इस दौर की सबसे युवा क्वालिफायर कोरी का सामना अब पोलोना हरकोग से होगा।  

एश्लेघ बार्टी भी जीती

एश्लेघ बार्टी ने दिग्गज सेरेना विलियम्स (2015) के बाद एक साल में फ्रेंच ओपन और विंबलडन खिताब जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनने की उम्मीदें कायम रखी हैं। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बार्टी ने बेल्जियम की एलिसन वान उइतवांक को 6-1, 6-3 से मात देकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। स्लोएने स्टीफंस ने वांग यफान को 6-0,6-2 से, पेत्रा क्वितोवा ने क्रिस्टीना म्लादेनोविच को 7-5,6-2 से, बारबोरा स्ट्राईकोवा ने लॉरा सिगमंड को6-3, 7-5 से, हैरियट डार्ट ने बीट्रीज हददा को 7-6,3-6, 6-1 से और वांग किआंग ने तिमारा जिदानचेक को 6-1,6-2 से शिकस्त देकर अगले दौर में जगह बनाई।

निशिकारी और सैम क्वेरी भी तीसरे दौर में

पुरुष वर्ग में जापान के केई निशिकारी और अमेरिका के सैम क्वेरी तीसरे दौर में पहुंच गए। निशिकोरी ने कैमरन नोरे को 6-4, 6-4, 6-0 से और क्वेरी ने आंद्रे रुबलेव को 6-3,6-2,6-3 से पराजित किया। स्टीव जॉनसन ने एलेक्स डि मिनौर को 3-6,7-6, 6-3, 3-6, 6-3 से, डेनिस इवांस ने निकोलोज को 6-3,6-2,7-6 से, जॉन लेनॉर्ड स्ट्रफ ने टेलर फ्टिज को 6-4,6-3,5-7,7-6 से और जॉन मिलमैन ने लासलो डेरे को 6-3,6-2,6-1 से शिकस्त दी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad