इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के नाम था जिसने बरमूडा के खिलाफ 2007 के विश्व कप मैच में 413 रन बनाए थे। सलामी जोड़ी डेविड वार्नर और एरॉन फिंच ने हालांकि टीम को मजबूत आधार दिया लेकिन फिंच चार रन के निजी स्कोर पर ही चलते बने। इसके बाद स्टीवन स्मिथ के साथ मिलकर वार्नर ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड बनाया बल्कि टीम का स्कोर भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा दिया। वॉर्नर ने 178 (133) रन बनाए जबकि स्मिथ शतक से महज पांच रन पहले यानी 95 (98) रनों के स्कोर पर चलते बने। इसके बाद मैक्सवेल ने मात्र 39 गेंदों पर 88 रन बनाकर टीम काे पहाड़ सा स्कोर खड़ा करने में अहम योगदान किया। उनके बल्ले से सात छक्के और छह चौके निकले जबकि वॉर्नर ने पांच छक्कों और 19 चौकों की मदद से 178 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से विश्व कप में पहली बार 400 का आंकड़ा पार कराने में इन्हीं तीनों बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा। इससे पहले विश्व कप में उसका सर्वोच्च स्कोर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 377 रनों का था।
रिकॉर्ड स्कोर अब ऑस्ट्रेलिया के नाम
अफगानिस्तान जैसी नई-नवेली टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने खुलकर रन बटोरे। ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट खोकर 417 रनों का विश्व कप रिकॉर्ड कायम किया।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement