विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने टी-20 क्लब मैच में महज 20 गेंदों में सेंचुरी लगाकर नया कीर्तिमान बनाया है। आइपीएल मैच शुरू होने से पहले साहा की इस पारी को काफी अहम माना जा रहा है।
साहा का इस मैच में स्ट्राइक रेट 510 रहा। यह मैच जेसी मुखर्जी ट्रोफी के तहत खेला गया। साहा ने मोहन बागान के लिए खेलते हुए शनिवार को बीएनआर रीक्रिएशन क्लब के खिलाफ यह आतिशी पारी खेली। मोहन बागान की टीम ने विपक्षी टीम को 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन लगाम लगा दिया। इसके बाद साहा ओपनिंग करने उतरे और उन्होंने 102 रन की पारी में 14 छक्के और 4 चौके जड़े। मोहन बागान ने मैच महज 7 ओवर में 10 विकेट से मैच जीत लिया। साहा के ओपनिंग जोड़ीदार और कैप्टन शुभमय दास ने 22 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाए।
मैच के बाद साहा ने कहा कि मुझे लग रहा था कि पहली गेंद से ही गेंद बीच बल्ले पर आ रही थी और मैं अपने शॉट लगाता रहा। बता दें कि साहा को आइपीएल की सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पांच करोड़ रुपये में खरीदा है।
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    