Advertisement

जिंबाब्वे दौराः रहाणे कप्तान, धोनी-कोहली को आराम

जिंबाब्वे दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों का एलान कर दिया गया है। अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया गया है जबकि हरभजन सिंह और रॉबिन उथप्पा की टीम में वापसी हुई है। मजे की बात है कि टीम के दो वरिष्ठ खिलाड़ियों महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को आराम दिया गया है।
जिंबाब्वे दौराः रहाणे कप्तान, धोनी-कोहली को आराम

पंद्रह सदस्यीय इस टीम में कप्तान धोनी, कोहली, स्पिनर आर. एस. अश्विन और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

घरेलू सीजन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले संदीप शर्मा टीम में पहली बार शामिल किए गए हैं। लेकिन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले के. एल. राहुल को जगह नहीं मिली है। धोनी को आराम मिलने से विकेटकीपर उथप्पा को जगह मिली है जो एक शानदार सलामी बल्लेबाज भी हैं। टीम में केदार जाधव को दूसरे विकेट कीपर के तौर पर शामिल किया गया है।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है:
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मुरली विजय, अंबाति रायडु, केदार जाधव, उथप्पा, मनीष पांडे, हरभजन सिंह, अक्षर पटेल, कर्ण शर्मा, धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा और संदीप शर्मा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad