रोजर मार्टिनेज और डुवान जपाटा के गोल की बदौलत कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट में कोलंबिया ने अर्जेटीना को 2-0 से हरा दिया। इस हार के साथ अपनी राष्ट्रीय टीम अर्जेटीना के साथ पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने की लियोनल मेसी की उम्मीदों को झटका लगा।
20 साल पहले कोलंबिया ने अर्जेटीना को हराया था
ग्रुप-बी में खेले गए इस मुकाबले में स्थानापन्न मार्टिनेज ने खेल के 72वें मिनट में गोल करके कोलंबिया को शुरुआती बढ़त दिलाई। इसके बाद अर्जेटीना के दबदबे के वाले दूसरे हाफ में निर्धारित समय से तीन मिनट पहले स्थानापन्न जपाटा ने गोल करके कोलंबिया की जीत सुनिश्चित कर दी। इससे पहले 20 साल पहले कोलंबिया ने अर्जेटीना को कोपा अमेरिका में हराया था। विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली कोलंबियाई टीम के लिए ग्रुप स्तर पर यह सबसे कठिन मुकाबला माना जा रहा था। अब उसे पराग्वे और एशियन चैंपियन कतर से भिड़ना है।
अर्जेंटीना ने आखिरी बार 1993 में जीती थी ट्रॉफी
अर्जेटीना की टीम 26 साल से कोई बड़ा खिताब नहीं जीत पाई है। उसे इस टूर्नामेंट के पिछले दो आयोजन में फाइनल में हार मिली थी। साथ ही अर्जेटीना को 2014 के फीफा विश्व कप के फाइनल में भी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। 14 बार की चैंपियन अर्जेंटीना ने आखिरी बार 1993 में यह ट्रॉफी जीती थी।
बेंच पर बैठे खिलाड़ियों ने बटोरी सुर्खियां
इस मुकाबले में अर्जेंटीना और कोलंबिया के अग्रिम पंक्ति के खिलाडि़यों के लिए रोचक भिड़ंत की उम्मीद की जा रही थी। अर्जेटीना के पास जहां पांच बार के बैलन डी ओर विजेता मेसी, सर्जियो अग्यूरो और एंजेल डि मारिया जैसे धाकड़ स्ट्राइकर थे तो वहीं कोलंबिया में जेम्स रॉड्रिगेज, रेडमेल फल्काओ और जुआन कुआड्रेडो मौजूद थे, लेकिन बेंच पर बैठकर मुकाबले की शुरुआत करने वाले दो खिलाड़ी सुर्खियां बटोर ले गए।
मेसी हुए निराश
कोलंबिया के खिलाफ हार पर लियोनल मेसी ने निराशा जाहिर की है। मेसी ने इसे एक कड़वी हार बताया। मेसी ने कहा कि हम यहां से कड़वी यादें लेकर जा रहे हैं। दूसरे हाफ में हमारे पास गोल करने के मौके थे। हम ऐसी शुरुआत नहीं चाहते थे, लेकिन अब हमें अपने सिर ऊपर करके आगे बढ़ना होगा।
वेनेजुएला-पेरू मैच ड्रॉ
वहीं, ग्रुप-ए में वेनेजुएला और पेरू के बीच खेला गया मुकाबला गोलरहित (0-0) समाप्त हुआ। हालांकि, इस दौरान वेनेजुएला द्वारा किए गए दो गोल को रेफरी ने वीडियो असिस्टेंट रेफरी (वार) की मदद से आयोग्य करार दिया।
फिलिप कोटिन्हो ने किए तीन मिनट में दो गोल
वहीं दूसरी ओर फिलिप कोटिन्हो के तीन मिनट में किए गए दो गोल की बदौलत ब्राजील ने बोलिविया को 3-0 से पराजित किया। पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद कोटिन्हो ने 51वें और 53वें मिनट में और सोसा सोरेस 85वें मिनट ने गोल किए। मेजबान ब्राजील की टीम अपने स्टार खिलाड़ी नेमार के बिना खेल रही है जो घुटने में चोट के चलते बाहर हैं।