Advertisement

सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में फुटबॉल मैच रद्द

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ (फीफा) ने सुरक्षा कारणों से मंगलवार को पाकिस्तान और यमन के बीच होने वाले फीफा विश्व कप-2018 का क्वालीफायर मैच रद्द कर दिया है।
सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में फुटबॉल मैच रद्द

इस मैच का अगला कार्यक्रम किसी तटस्‍थ स्‍थान पर रखा जाएगा जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी।

लाहौर के दो गिरिजाघरों में हुए आत्मघाती बम विस्फोटों को देखते हुए मैच रद्द करने का फैसला किया गया। यह मैच लाहौर में ही होना था। फीफा ने यह फैसला तब किया जब यमन ने पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन (पीएफएफ) के आश्वासन के बावजूद मैच खेलने से मना कर दिया। पीएफएफ दर्शकों के बगैर यह मैच कराने पर भी सहमत हो गया था।

पाकिस्तान से पिछड़ा भारत

फीफा रैंकिंग में भारत की स्थिति लगातार दयनीय होती जा रही है। अब वह दो पायदान नीचे खिसकते हुए 173वें स्‍थान पर आ गया है और इस प्रकार पाकिस्तान से तीन पायदान नीचे तथा उपमहाद्वीप में 36वें स्‍थान पर है। पिछले साल भारत ने सिर्फ दो अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे। एशियाई देशों में ईरान सर्वोच्च 42वें स्‍थान पर है जबकि जापान 53वें स्‍थान पर। फुटबॉल खेलने वाले 209 देशों की सूची में मौजूदा चैंपियन जर्मनी शीर्ष पर कायम है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad