पेरु ने फीफा वर्ल्डकप 2018 के ग्रुप-सी के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से पराजित कर दिया। पेरु के लिए यह संतोष की बात रही कि उसका वर्ल्डकप का सफर जीत के साथ खत्म हुआ। ऑस्ट्रेलिया इस बार के वर्ल्ड कप में एक मैच भी जीत नहीं सका। पेरु तीन अंकों के साथ ग्रुप में तीसरे और ऑस्ट्रिलिया एक अंक हासिल कर ग्रुप में चौथे नंबर पर रहा।
सोचि के फिश्ट स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए इस मैच के पहले हाफ में ही पेरु ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। यह गोल खेल के 18वें मिनट में ए कैरिलो ने किया। दूसरे हाफ की शुरुआत में ही पेरु की ओर से एक और गोल पी गुईरेरो ने किया। इसके साथ ही उसकी बढ़त 2-0 की हो गई जो मैच समाप्त होने तक बरकरार रही।
ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मैच में फ्रांस से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं डेनमार्क के खिलाफ उसका दूसरा मैच 1-1 से ड्रॉ हुआ था। पेरु को इस मैच के पहले दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था।