फीफा वर्ल्ड कप के 21वें संस्करण में मेजबान रूस ने मिस्र को 3-1 से हरा दिया। यह उसकी लगातार दूसरी जीत है। सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में मंगलवार देर रात ग्रुप-ए के मुकाबले में इस जीत के साथ रूस के दो मैचों में छह अंक हो गए हैं और वह नॉकआउट चरण में प्रवेश की दहलीज पर पहुंच गया है। वहीं, मिस्र के लिए अगले दौर में जाना बेहद मुश्किल हो गया है।
बुधवार को उरुग्वे की टीम अगर सऊदी अरब को हराती है या ड्रॉ खेलती है तो रूस अंतिम 16 में पहुंच जाएगा। ऐसे में मिस्र बाहर हो जाएगा, जिसे पहले मैच में उरुग्वे ने 1-0 से हराया था।
रूस के लिए यह मैच बेहद अहम था। उसने अपने पहले मैच में सऊदी अरब को 5-0 से मात दी थी। दोनों टीमें पहले हाफ में गोल नहीं कर पाईं। अपना पहला विश्व कप मैच खेल रहे सलाह ने हालांकि 42वें मिनट में अपनी क्लास का परिचय देते हुए गोल करने के प्रयास किया, जिसमें वो चूक गए। दूसरे हाफ की शुरुआत मिस्र के लिए बेहद निराशाजनक रही। मिस्र के कप्तान अहमद फताही ने 47वें मिनट में गेंद को क्लियर करने के प्रयास में आत्मघाती गोल कर रूस को 1-0 से आगे कर दिया। यह इस टूर्नामेंट का पांचवां आत्मघाती गोल रहा।