फीफा वर्ल्डकप 2018 के ग्रुप-एफ के मुकाबले में स्वीडन ने मेक्सिको पर 3-0 से जीत दर्ज कर प्रीक्वार्टर फाइऩल में जगह बना ली। बुधवार को दोनों टीमों के बीच मैच का पहला हाफ बिना किसी गोल के बराबरी पर छूटा। लेकिन दूसरे हाफ की शुरुआत होते ही स्वीडन ने मेक्सिको के गोल पोस्ट पर हमले तेज कर दिए और इसका परिणाम उसे जीत की शक्ल में मिला। हालांकि हार के बाद भी मेक्सिको प्रीक्वार्टर फाइनल में स्थान बनाने में सफल रहा।
दूसरी ओर, मौजूदा विजेता जर्मनी फीफा वर्ल्डकप के 21वें संस्करण से बाहर हो गया। दक्षिण कोरिया ने ग्रुप-एफ के मैच में को कजान एरिना में जर्मनी को 2-0 से हराकर स्तब्ध कर दिया। नॉकआउट दौर में स्थान हासिल करने के लिए जर्मनी को हर हाल में ये मैच जीतना था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सका।
स्वीडन और मेक्सिको के मैच के 50वें मिनट में लुडविग ऑगस्टिंसन ने स्वीडन को 1-0 से बढ़त दिला दी। स्वीडन की तरफ अंद्रिरय ग्रंविस्ट ने 62 वें मिनट में दूसरा गोल किया। उन्होंने यह गोल पेनल्टी से किया। वर्ल्डकप में पेनल्टी से किया गया यह उनका दूसरा गोल था।
मेक्सिको के एडसन अल्वारेज ने खेल के 74वें मिनट में आत्मघाती गोल कर लिया। इस तरह स्वीडन अब 3-0 से आगे हो गया। यह बढ़त आखिर तक कायम रही।
स्वीडन की टीम इस जीत के साथ 12 साल बाद वर्ल्डकप के अगले दौर में पहुंची है। स्वीडन ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ अपने पहले मैच में 1-0 से जीत हासिल की थी, वहीं जर्मनी से उसे दूसरे ग्रुप मैच में 2-1 से हार मिली थी।