Advertisement

फीफा वर्ल्डकप 2018ः मेजबान रूस के लिए आत्मघाती गोल पड़ा भारी, उरुग्वे 3-0 से जीता

मेजबान रूस के लिए फीफा वर्ल्डकप 2018 में सोमवार का दिन निराशाजनक रहा। ग्रुप ए के आखिरी मैच में उसे...
फीफा वर्ल्डकप 2018ः मेजबान रूस के लिए आत्मघाती गोल पड़ा भारी, उरुग्वे 3-0 से जीता

मेजबान रूस के लिए फीफा वर्ल्डकप 2018 में सोमवार का दिन निराशाजनक रहा। ग्रुप ए के आखिरी मैच में उसे उरुग्वे के खिलाफ 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ उरुग्वे ग्रुप में नौ अंकों के साथ पहले स्थान पर जबकि रूस छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। हालांकि इस हार से रूस की स्थिति में कोई खास फर्क नहीं पड़ा क्योंकि टीम पहले ही आखिरी 16 में पहुंच चुकी है।

समारा में हुए इस मैच में उरुग्वे के स्टार खिलाड़ी एल सुआरेज ने 10वें मिनट में ही गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। मैच का 23वां मिनट रूस के लिए भारी पड़ा। रूसी खिलाड़ी चेरीशेव ने अपनी टीम के खिलाफ ही गोल कर दिया। उरुग्वे के लिए तीसरा गोल एडिनसन कवानी ने मैच खत्म होने से कुछ मिनट पहले किया। विश्व कप इतिहास में ये पहली बार है कि उरुग्वे की टीम ग्रुप स्टेज में कोई भी मैच नहीं हारी।

इस ग्रुप की बाकी दो टीमें मिस्र और सऊदी अरब पहले ही अगले दौर की दौड़ से बाहर हो गई हैं। रूस ने  पहले मैच में उसने सऊदी अरब को 5-0 से और मिस्र को 3-0 से पराजित किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad