लियोनल मेसी के दो गोल की बदौलत बार्सीलोना ने क्वॉर्टर फाइनल के दूसरे चरण में मंगलवार को कैंप नोऊ में मैनचेस्टर यूनाइटेड को 3-0 से हराकर चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पहले चरण का मुकाबला भी 1-0 से जीतने वाले बार्सीलोना ने इस तरह अब तक कुल 4-0 से जीत दर्ज की है।
मैनचेस्टर यूनाइटेड की हुई थी धमाकेदार शुरुआत
यूनाईटेड ने मैच की अच्छी शुरुआत की थी, उनकी ओर से मार्कस रश्फोर्ड ने 30 सेकंड के भीतर ही क्रॉसबार पर हमला किया और फिर स्कॉट मैकटोमेन ने भी एक खराब स्पर्श के साथ एक और मौका गवा दिया। लेकिन मेसी ने विरोधी टीम के एशली यंग और डेविड डी गे से शुरुआत में हुई दो गलतियों का फायदा उठाते हुए चार मिनट में दो गोल दागकर बार्सीलोना की जीत की नींव रख दी थी। मेसी ने 16वें और 20वें मिनट में गोल दागे थे। मध्यांतर तक बार्सीलोना की टीम 2-0 से आगे थी जिसके बाद दूसरे हाफ के 61वें मिनट में फिलिप कोटिन्हो ने एक और गोल दागकर टीम की 3-0 से जीत सुनिश्चित की।
धीमी शुरुआत पर मेसी ने खिलाड़ियो को चेताया
मैच के बाद लियोनेल मेसी ने कहा कि बार्सिलोना ने मंगलवार को मैनचेस्टर यूनाइटेड पर अपनी जीत में एक बेहतरीन मैच खेला, लेकिन साथ ही उन्होने अपने साथियों को चेतावनी भी दी कि यदि वे प्रतियोगिता जीतना चाहते हैं तो उन्हे इतनी धीमी शुरुआत नहीं करनी चाहिए। हम शुरूआत में बहुत धीमा खेले और पहले पांच मिनट में काफी नर्वस भी दिखे। हम चैंपियंस लीग मैच में ऐसे नहीं खेल सकते हैं क्योंकि हमें पिछले सीज़न में रोम का अनुभव नही भूलना चाहिए जिस वजह से क्वालीफाई करना मुश्किल हो सकता था। बुरे पांच मिनट भी आपको बाहर कर सकते हैं। हालांकि हमने दिखाया है कि हम कौन हैं, हमने एक दर्शनिए और शानदार खेल दिखाया।
अगले मुकाबले होंगे और भी मुश्किल
बार्सिलोना चार साल में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा है, जहां उनका मुकाबला लिवरपूल और पोर्टो के बीच बुधवार को खेले जाने वाले मैच के विजेता से होगा। लिवरपूल के पास अैनफिल्ड में खेले गये पहले चरण के मैच से 2-0 की भी है। मेसी ने कहा कि उनका अगला मुकाबला मुश्किल होगा क्योंकि वे बेहतरीन टीमें हैं। जो टीमें वहां पहुंची हैं वे इसके लायक हैं और लिवरपूल या पोर्टो दोनो के खिलाफ ही खेलना बहुत कठिन होगा।
रियाल मैड्रिड का सीजन नही रहा बहुत अच्छा
वहीं खेले गये दूसरे मुकाबलें में स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड को ला लिगा के एक मुकाबले में लेगांस ने 1-1 से बराबरी पर रोक दिया। लेगांस ने टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार रियाल के खिलाफ कोई पॉइंट हासिल किया है। इसके पहले खेले सभी मुकाबले में उसे हार मिली थी। हाफ टाइम तक रियाल की टीम 0-1 से पीछे थी। 51वें मिनट में करीम बेंजेमा ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। बेंजेमा ने ला लिगा में 18 गोल किए हैं, ओवरऑल वे तीसरे नंबर पर हैं।
शीर्ष पर है बार्सिलोना
रियाल की टीम इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है। टीम के 32 मैच में महज 61 अंक हैं। टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। बार्सिलोना की टीम ला लिगा में 74 पॉइंट के साथ शीर्ष पर काबिज है। वहीं आर्सनल ने ईपीएल के अपने 33वें मुकाबले में वाटफोर्ड को 1-0 से हराया। टीम की यह 20वीं जीत है। टीम अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है।