Advertisement

विश्व कप की मेजबानी गंवा सकते हैं रूस और कतर

फीफा के एक अधिकारी ने एक स्विस अखबार से कहा है कि रूस और कतर मेजबानी हासिल करने में अनियमितताओं के आरोप साबित होने पर विश्व कप 2018 और 2022 की मेजबानी गंवा सकते हैं।
विश्व कप की मेजबानी गंवा सकते हैं रूस और कतर

 फीफा की ऑडिटिंग और कम्प्लायंस कमेटी के प्रमुख डोमेनिको स्केला ने स्विस दैनिक से कहा, ‘यदि इसके सबूत मिलते हैं कि कतर और रूस ने रिश्वत देकर मेजबानी हासिल की है तो उनसे मेजबानी छीनी जा सकती है।’ उन्होंने जोर देकर कहा कि अभी तक ऐसे सबूत नहीं मिले हैं।

 विश्व फुटबाल को झकझोर देने वाले हालिया स्कैंडल के बाद फीफा के किसी सीनियर अधिकारी ने पहली बार रूस या कतर से विश्व कप की मेजबानी छीनी जाने की आशंका जताई है। ब्रिटेन ने गुरूवार को कहा था कि अगर कतर से मेजबानी छीनी जाती है तो वह 2022 विश्व कप की मेजबानी के लिये तैयार है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad