फुटबॉल वर्ल्ड कप का खुमार पूरी दुनिया पर चढ़ा हुआ है। इसके हर गतिविधियों पर लोगों की निगाह टिकी हुई है। अब एक बड़े उलटफेर ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। दरअसल, पिछली बार की चैंपियन टीम जर्मनी ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो चुकी है।
यह केवल जर्मनी के साथ हुआ हो ऐसा नहीं है, बल्कि पिछले 2002 से लेकर अब तक 5 में से 4 वर्ल्ड कप में पिछली बार की चैंपियन टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई। इसे 'कर्स ऑफ द चैंपियन' यानी विजेता का अभिशाप के तौर पर देखा जाता है।
'कर्स ऑफ द चैंपियन' ने जर्मनी का भी पीछा नहीं छोड़ा। जर्मनी को कोरिया ने 2-0 से हराया।
जर्मनी की हार की खुशी उतनी उसे हराने वाली टीम कोरिया में नहीं होगी, उससे ज्यादा सोशल मीडिया पर ब्राजील और इंग्लैंड के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।
इसी उत्साह में फॉक्स स्पोर्ट्स के ब्राजील सेंटर की ओर से ट्वीटर पर एक अलग अंदाज वाला ट्वीट काफी वायरल हुआ। इसमें सिर्फ हा हा हा से पूरा ट्वीट भरा हुआ है।
AHAHAHAHAHAHHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAAHAHAHAHAHAHHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAAHAHAHAHAHAHHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAAHAHAHAHAHAHHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAAHAHAHAHAHAHHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAAHAHAHAHAHAHHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAAHAHAHAHAHAHHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAAHAHAHAHAHAHHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHA
— FOX Sports Brasil (@FoxSportsBrasil) June 27, 2018
यह ट्वीट सोशल मीडिया पर इतना ज्यादा पॉपुलर हो गया कि एक लाख से अधिक लोगों ने इसे शेयर किया और लगभग दो लाख लोगों इसे लाइक किया।
एक खेल पत्रकार टैंक्रेडी पाल्मेरी ने लिखा है, “वाह, फॉक्स स्पोर्ट्स ब्राजील का ट्वीट”
Wow, the tweet of Fox Sports Brazil https://t.co/3pIfLnN5Cm
— Tancredi Palmeri (@tancredipalmeri) June 27, 2018
बता दें कि दक्षिण कोरिया ने फीफा विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए टूर्नामेंट के 21वें संस्करण की अपनी पहली और अपनी अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है।