इस साल रूस के सर्जेई कर्जाकिन के खिलाफ विश्व चैम्पियनशिप मुकाबले के कारण कार्लसन ने टूर की पिछली दो प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं लिया है। आनंद 10 खिलाडि़यों के राउंड रोबिन टूर्नामेंट में छठे वरीय खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे। टूर्नामेंट में नौ दौर खेले जाएंगे। पहली 40 चाल के लिए टाइम कंट्रोल 120 मिनट का होगा जबकि बाकी मुकाबले के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा और 41 चाल के बाद हर चाल के लिए 30 अतिरिक्त सेंकेंड जुड़ेंगे।
ग्रैंड चेस टूर का हिस्सा सिंकफील्ड कप की कुल इनामी राशि 300000 डालर है। इसमें से 75 हजार डालर विजेता को मिलेंगे। ग्रैंड चेस टूर में ओवरआल शीर्ष पर रहने वाले दो विजेताओं को 150000 डालर की अतिरिक्त राशि भी मिलेगी। टूर्नामेंट में इसके अलावा फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव, अमेरिका के हिकारू नाकामूरा और वेस्ली सो, हालैंड के अनीष गिरी, रूस के पीटर स्विडलर, चीन के डिंग लारेन और बुल्गारिया के वेस्लीन टोपालोव हिस्सा ले रहे हैं।
एजेंसी