Advertisement

एशियन गेम्स: 400 मीटर स्पर्धा में हिमा दास ने जीता सिल्वर मेडल

जकार्ता में चल रहे 18वें एशियाई खेलों के 8वें दिन भारत की शुरुआत अच्छी रही। रविवार को घुड़सवारी में भारत...
एशियन गेम्स: 400 मीटर स्पर्धा में हिमा दास ने जीता सिल्वर मेडल

जकार्ता में चल रहे 18वें एशियाई खेलों के 8वें दिन भारत की शुरुआत अच्छी रही। रविवार को घुड़सवारी में भारत ने दो सिल्वर मेडल झटक लिए हैं। वहीं, हिमा दास महिलाओं की 400 मीटर रेस में गोल्ड मेडल से चूक गईं। उन्होंने सिल्वर मेडल जीता। साथ ही पुरुषों की 400 मीटर स्पर्धा में मोहम्मद अनस ने सिल्वर मेडल जीता।

एशियाई खेलों में अब तक भारत के कुल पदकों की संख्या 32 है। 7 गोल्ड, 8 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज मेडल के साथ वह पदक तालिका में 9वें स्थान पर है।घुड़सवारी के एकल प्रतियोगिता में फवाद मिर्जा ने देश को रजत पदक दिलाया। उसके बाद घुड़सवारी के टीम इवेंट में भी भारत को एक रजत मिला। इस एशियाड का यह देश का 7वां रजत और कुल 31वां पदक है।

-साइना नेहवाल ने महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन को 2-0 से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। साइना ने यह मुकाबला 40 मिनट में 21-18, 21-16 से जीता।

-महिलाओं के दूसरे एकल सिंगल्स मुकाबले में भारत की पीवी सिंधु ने थाइलैंड की निटचियोन जिंदापोल को 21-11, 21-16, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसके साथ ही भारत के दो ब्रॉन्ज मेडल भी पक्के हो गए हैं।

-एथलेटिक्स के 400 मीटर हर्डल में भारत फाइनल में पहुंच गया है। 400 मीटर हर्डल इवेंट के हीट 2 में अनु राघवन तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं हीट 1 में जौना मुर्मू चौथे स्थान पर रहीं। दोनों अब गोल्ड के लिए अपना दावा पेश करेंगी।

-तीरंदाजी के महिला कंपाउंड टीम इवेंट में भारत ने सेमी फाइनल में जगह बना ली है। उसने क्वार्टर फाइनल में मेजबान इंडोनेशिया को 229-224 अंक से हराया। वहीं पुरुष कंपाउंड टीम ने प्री-क्वार्टर फाइनल में कतर को 227-213 से हरा दिया। क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम का सामना रविवार को ही फिलिपींस की टीम से होगा।

पदक तालिका

क्रम

देश

स्वर्ण

रजत

कांस्य

कुल

1

चीन

72

51

30

153

2

जापान

35

32

44

111

3

कोरिया

25

27

34

86

4

ईरान

14

11

9

34

5

इंडोनेशिया

10

12

17

39

8

भारत

7

8

17

32

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad