Advertisement

ओलंपिक में धमाका

रियो ओलंपिक में आज साइकिलिंग ट्रैक की फिनिशिंग लाइन के पास धमाके से हंगामा मच गया। हालांकि बाद में पता चला कि यह एक नियंत्रित धमाका था जिसे खुद ब्राजील की सेना ने अंजाम दिया था।
ओलंपिक में धमाका

दरअसल एक बम को निष्क्रिय करते समय यह धमाका हुआ था। इस धमाके के समय सेना के बम रोधी दस्ते के विशेषज्ञ मौके पर मौजूद थे और भीड़ को दूर रखने की जिम्मेदारी पुलिस को दी गई थी। धमाके में किसी को कोई नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है। धमाके के समय ट्रैक पर कोई इवेंट नहीं चल रहा था। हालांकि धमाके के बाद पूरे ओलंपिक में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। भारत की विदेश मंत्री सुषम स्वराज ने भी ब्राजील में भारतीय राजदूत से इस मामले में सूचना मांगी है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad