Advertisement

आईपीएल का एक अहम हिस्सा हैं चीयरलीडर्स, कमाई जानकर रह जाएंगे दंग

भारत में पहली बार आईपीएल की शुरुआत सन 2008 में हुई थी और यही साल था जब इस खेल में ग्लैमर का तड़का भी लगा था।...
आईपीएल का एक अहम हिस्सा हैं चीयरलीडर्स, कमाई जानकर रह जाएंगे दंग

भारत में पहली बार आईपीएल की शुरुआत सन 2008 में हुई थी और यही साल था जब इस खेल में ग्लैमर का तड़का भी लगा था। कई फिल्मी सितारों ने अपनी-अपनी टीमें खरीदीं और चीयरलीडर्स इस खेल का हिस्सा बनीं जो हर चौके-छक्के और विकेट के बाद मैदान के बाहर अपने डांस स्टेप करती नजर आती थीं। क्रिकेट के इस स्टाइल को पूरे विश्व में ख्याति मिली और यह टूर्नामेंट हिट हो गया। साथ ही चीयरलीडर्स भी इस खेल का एक अभिन्न हिस्सा बन गईं। इस साल आईपीएल का 12वां संस्करण चल रहा है, जानिए इन चीयरलीडर्स के बारे में कुछ रोचक बातें।

आसान नहीं है इनका काम

भारत में आईपीएल सीजन शुरू हो चुका है और इसके साथ ही उसमें चकाचौंध और ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए चीयरलीडर्स भी तैयार हैं। भले ही मैदान पर उन्हें देखकर ऐसा लगता हो कि उनका काम आसान है, लेकिन ऐसा नहीं है। मार्च-अप्रैल की तपती गर्मी में डांस करना और मैदान में मैच देखने आई भीड़ की टीका-टिप्पणियों का सामना करते हुए मुस्कराता चेहरा बनाए रखना आसान काम नहीं है। मैदान में पोम-पोम (चटकीले रंग में हाथ में पहना जाने वाला झालरनुमा बैंड) ले जाने वाली इन लड़कियों को भी खिलाड़ियों जितना ही पसीना बहाना पड़ता है।

देशी-विदेशी चियर गर्ल्स

कई चीयर गर्ल्स हैं जो बाहर के देशों से भी आती हैं। इनमें से कुछ तो अपने देश में बैंकर, स्कूल शिक्षक या डांसर के रूप में काम करती हैं। लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए 19 से 23 की कई युवा महिलाएं इस इवेंट का हिस्सा बनने भारत आती हैं। यूक्रेन, रूस, बेल्जियम और नॉर्वे जैसे देशों से वे भारत, केवल पैसों के लिए नहीं बल्कि भारत की संस्कृति और परंपरा से आकर्षित होकर भी आती हैं। इसलिए यह कहना गलत होगा की आईपीएल में उनके आने का मुख्य उद्देश्य ग्लैमर और पैसा ही है। 

कोलकाता नाइट राइडर्स देती है सबसे ज्यादा पैसा

प्रत्येक टीम के भुगतान का पैमाना अलग-अलग होता है। कोलकाता नाइट राइडर्स अपनी चीयरलीडर्स को बाकी टीम की तुलना में सबसे अधिक राशि देता है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दूसरे स्थान पर है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीयरलीडर्स को उनका वेतन डॉलर के रूप में दिया जाता है। चीयरलीडर्स का भुगतान न्यूनतम 100 डॉलर से शुरू होता है। जो भारतीय मुद्रा में लगभग 6000 से 20000 रुपये प्रति मैच होता है।

आईपीएल चीयरलीडर्स वेतन 2019:

प्रति मैच – 85 से 175 डॉलर

विनिंग बोनस -  45 डॉलर

अतिरिक्त शो की फीस के रूप में -  100 से 175 डॉलर

फोटो शूट – 75 डॉलर

कोलकाता नाइट राइडर्स चियरलीडर्स

300 डॉलर - प्रति मैच

100 डॉलर -बोनस

रॉयल चैलेंजर्स चियरलीडर्स

250 डॉलर - प्रति मैच

50 डॉलर - बोनस

मुंबई इंडियंस चीयरलीडर्स

250 डॉलर - प्रति मैच

100 डॉलर - बोनस

राजस्थान रॉयल्स चीयरलीडर्स

180 डॉलर - प्रति मैच

बोनस- नही मिलता

किंग्स इलेवन पंजाब चीयरलीडर्स

150 डॉलर - प्रति मैच

बोनस – नही मिलता

सनराइजर्स हैदराबाद SRH चीयरलीडर्स

150 प्रति मैच

बोनस – नही मिलता

चेन्नई सुपर किंग्स CSK चीयरलीडर्स

150 डॉलर - प्रति मैच

बोनस – नही मिलता

दिल्ली डेयरडेविल्स चीयरलीडर्स

150 डॉलर - प्रति मैच

बोनस – नही मिलता

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad