साक्षी के ट्वीट से अपनी स्पोर्ट्स पॉलिसी को सबसे बेहतरीन बताने वाली हरियाणा सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। साक्षी मलिक के पिता सुखबीर मलिक ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अपनी घोषणा के मुताबिक कुछ नहीं किया।
साक्षी की मां सुदेश मलिक ने कहा कि ओलिंपिक मेडल जीतने के बाद साक्षी को हरियाणा सरकार से घोषित ढाई करोड़ रुपये तो मिला है पर अन्य वादे अभी तक अधूरे हैं।
साक्षी और मेरा प्रमोशन, एमडीयू में रेसलर की जॉब, रोहतक स्थित सर छोटू राम स्टेडियम के रेसलिंग हॉल का रिनोवेशन, उनके कोच का इनाम और साक्षी को एक प्लॉट देने के बारे में घोषणा हुई थी। इनमें एक भी घोषणा अभी तक पूरी नहीं की गई है।