Advertisement

युवा स्प्रिंटर हिमा दास का सुनहरा सफर जारी, 15 दिनों के भीतर जीता चौथा स्वर्ण पदक

भारतीय युवा स्प्रिंटर हिमा दास का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। उन्होंने 15 दिनों के भीतर चौथा...
युवा स्प्रिंटर हिमा दास का सुनहरा सफर जारी, 15 दिनों के भीतर जीता चौथा स्वर्ण पदक

भारतीय युवा स्प्रिंटर हिमा दास का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। उन्होंने 15 दिनों के भीतर चौथा स्वर्ण पदक जीत लिया है। हिमा दास अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने में लगी हुई हैं। हिमा ने चेक गणराज्य में हुए टाबोर ऐथलेटिक्स टूर्नामेंट में 200 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण जीता। हिमा ने बुधवार को हुई रेस को 23.25 सेकेंड में पूरा करके सोना जीता।

आधे महीने की सैलरी की दान

हमवतन वीके विसमाया 23.43 सेकेंड का समय निकालते हुए दूसरे पायदान पर रहीं। 19 साल की इस एथलीट को पूरा देश सलाम कर रहा है। हिमा ने अभी हाल ही में असम के बाढ़ पीड़ित इलाकों के लिए अपनी आधे महीने की सैलरी भी दी थी और साथ ही बड़े कॉरपोरेट घरानों से भी मदद की अपील की थी। असम के 33 में से 30 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं।

मोहम्मद अनस ने भी जीता गोल्ड

यह इस सीजन का उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। पुरुष वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड होल्डर मोहम्मद अनस ने 400 मीटर की स्पर्धा में 45.40 सेकेंड का समय निकालते हुए स्वर्ण जीता। अनस ने 13 जुलाई को इसी स्पर्धा में 45.21 सेकेंड के समय के साथ सोना जीता था। जुलाई दो के बाद से हिमा का यूरोप में हुए टूर्नामेंट में यह चौथा स्वर्ण है। जीत के बाद उन्होंने ट्वीट किया कि आज 200 मीटर में फिर एक स्वर्ण जीता और टाबोर में अपना समय बेहतर करके 23.25 सेकेंड किया।

हिमा ने इससे पहले कुछ इस तरह जीते पिछले तीन गोल्डः

पहला गोल्ड: दो जुलाई को हिमा ने पोजनान एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में 200 मीटर रेस में हिस्सा लिया था। उन्होंने 23.65 सेकंड में उस रेस पूरा कर गोल्ड जीता था।

दूसरा गोल्ड: हिमा ने सात जुलाई को पोलैंड में कुटनो एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर रेस को 23.97 सेकंड में पूरा कर गोल्ड मेडल जीता था।

तीसरा गोल्ड: हिमा ने 13 जुलाई को चेक रिपब्लिक में हुई क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स में महिलाओं की 200 मीटर रेस को 23.43 सेकेंड में पूरा किया।

हिमा मौजूदा विश्व जूनियर चैम्पियन और 400 मीटर में राष्ट्रीय रिकार्डधारी है। उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23.10 सेकंड है जो उन्होंने पिछले साल हासिल किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad