मंदिरों का शहर कहे जाने वाले भुवनेश्वर में मंगलवार को हॉकी विश्व कप 2018 का आगाज हो गया। कलिंगा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में रंगारंग उद्घाटन समारोह हुआ।
इस मौके पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, 'मैं सभी अंतर्राष्ट्रीय हॉकी टीमों, पदाधिकारियों का स्वागत करता हूं। आप उड़िया लोगों के मेहमान हैं।'
समारोह में सितारों का जलवा
हॉकी विश्व कप के रंगारंग उद्घाटन समारोह में गीत-संगीत और नृत्य के जरिए विभिन्न कलाकार अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं। इस उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां भी अपने जलवे बिखेरेंगे। उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित समेत कई कलाकारों ने शिरकत की।
बॉलीवुड स्टार सलमान खान बुधवार को कटक में होने वाले दूसरे उदघाटन समारोह में भाग लेंगे। मशहूर संगीत निर्देशक एआर रहमान भुवनेश्वर और कटक में कार्यक्रम पेश करेंगे।
विश्व की कुल 16 टीमें ले रही हैं हिस्सा
हॉकी के इस महाकुंभ में विश्व की कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक चलेगा। विश्व कप में 16 टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है। मेजबान भारत को पूल 'सी' में जगह मिली है जबकि पाकिस्तान को पूल 'डी' में रखा गया है। इस विश्व कप में भारत अपना पहला मैच 28 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा।
देखें, उद्घाटन समारोह की झलकियां-
#WATCH Visuals from the opening ceremony of the #HockeyWorldCup2018 from Bhubaneswar, Odisha pic.twitter.com/teWB7VFl9K
— ANI (@ANI) November 27, 2018
I welcome all the international hockey teams, the distinguished delegates and the hockey officials to Odisha. You’re the guests of 45 million Odia people: Chief Minister Naveen Patnaik at the opening ceremony of the Hockey World Cup 2018 in Bhubaneswar pic.twitter.com/X3QnMpaLLj
— ANI (@ANI) November 27, 2018