Advertisement

मारपीट मामले में दोषी पाए गए तो कॉमनवेल्‍थ गेम्स में भाग नहीं ले पाएंगे सुशील कुमार

मारपीट मामले में दोषी पाए जाने पर पहलवान सुशील कुमार पर भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) प्रतिबंध लगा...
मारपीट मामले में दोषी पाए गए तो कॉमनवेल्‍थ गेम्स में भाग नहीं ले पाएंगे सुशील कुमार

मारपीट मामले में दोषी पाए जाने पर पहलवान सुशील कुमार पर भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) प्रतिबंध लगा सकता है। संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण स‌िंह ने बताया कि इस मामले में सुशील से जवाब मांगा गया है। यदि उनका नाम पुलिस के आरोप-पत्र में हुआ तो उनके खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाएगी। इस साल होने वाले कॉमनवेल्‍थ गेम्स में उनको भ्‍ााग लेने से रोका जा सकता है।

पिछले महीने कॉमनवेल्‍थ कुश्ती ट्रायल्स के दौरान क्वालिफाइंग मैच के बाद पहलवान सुशील कुमार और प्रवीन राणा के समर्थकों के बीच मारपीट हो गई थी। राणा ने सुशील और उनके समर्थकों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी। हालांकि ओलंपिक पदक विजेता सुशील अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को खारिज कर चुके हैं।

संघ के अध्यक्ष ने कहा, राणा ने सुशील के खिलाफ इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। सुशील से इस संबंध में जवाब मांगा गया है। कुश्ती लीग के समापन के बाद अनुशासन समिति इस संबंध में फैसला करेगी। उन्होंने बताया कि मारपीट ट्रायल एरिया में नहीं हुआ था। राणा ने जो वीडियो क्लिप दिए हैं उनमें सुशील नहीं दिख रहे।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad