Advertisement

66 मेडल के साथ गोल्ड कोस्ट में समाप्त हुआ भारत का सफर

गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का स्वर्णिम सफर खत्म हो गया। भारत ने इन खेलों में इस बार 26 गोल्ड...
66 मेडल के साथ गोल्ड कोस्ट में समाप्त हुआ भारत का सफर

गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का स्वर्णिम सफर खत्म हो गया। भारत ने इन खेलों में इस बार 26 गोल्ड मेडल सहित कुल 66 (20 सिल्वर, 20 ब्रॉन्ज) पदक जीते। गोल्ड कोस्ट में भारत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद तीसरे पायदान पर रहा।

भारत के प्रदर्शन को 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेस्म में जीते 64 पदकों से बेहतर कहा जा रहा है। इससे पहले भारत ने दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों में कुल 101 पदक जीते थे। वहीं 2002 के मैनचेस्टर खेलों में कुल 69 मेडल हासिल हुए थे।

इन खेलों में रहा दबदबा-

शूटिंग- शूटिंग में इस बार भारतीय निशानेबाजों ने 7 गोल्ड सहित कुल 16 मेडल जीते।

वेटलिफ्टिंग- भारत ने वेटलिफ्टिंग में पांच गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल कुल 9 पदक जीते।

रेसलिंग- रेसलिंग में भारत ने 5 गोल्ड, तीन सिल्वर और चार ब्रॉन्ज समेत कुल 12 मेडल जीते।

ऐथलेटिक्स- ऐथलेटिक्स में भारत को तीन पदक हासिल हुए। नीरज चोपड़ा ने जैवलिन में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया। वहीं सीमा पूनिया ने डिस्कस थ्रो में सिल्वर और नवदीप ढिल्लो ने ब्रॉन्ज जीता।

टेबल टेनिस- टेबल टेनिस में भारतीय महिला और पुरुष टीम ने गोल्ड मेडल जीते। इसके अलावा महिला एकल में मणिका बत्रा ने गोल्ड मेडल जीता। जबकि पुरुष युगल और महिला युगल मुकाबलों में भारत को सिल्वर मेडल मिला।

बॉक्सिंग- बॉक्सिंग में भारत ने कुल 9 पदक जीते। इनमें तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते।

बैडमिंटन - बैडमिंटन में भारत ने कुल 6  पदक जीते। भारत ने मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता व साथ ही महिला एकल में भी साइना नेहवाल ने हमवतन पीवी सिंधु को हराकर गोल्ड अपने नाम किया। 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad