Advertisement

आईपीएल 2020: नीलामी के लिए 971 खिलाड़ियों ने कराया पंजीकरण, जिनमें 258 विदेशी खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के लिए होने वाली नीलामी के लिए 11 देशों के कुल 971...
आईपीएल 2020: नीलामी के लिए 971 खिलाड़ियों ने कराया पंजीकरण, जिनमें 258 विदेशी खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के लिए होने वाली नीलामी के लिए 11 देशों के कुल 971 खिलाड़ियों अपने नाम का पंजीकरण कराया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। 2020 आईपीएल में ऑक्शन के लिए नाम रजिस्टर्ड करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2019 थी। अब इसी महीने की 19 तारीख को कोलकाता में खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी। इनमें 713 भारतीय और 258 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

कुल 73 खाली जगहों को भरना है

नीलामी में कुल 73 खाली जगहों को भरा जाना है और इसके लिए अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके 215 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अभी तक नहीं खेलने वाले 754 खिलाड़ियों ने भी पहली बार आईपीएल में पंजीकरण कराया है। इनके अलावा दो खिलाड़ी एसोसिएट देश के हैं। इस टूर्नामेंट की सभी टीमों को 9 दिसंबर शाम पांच बजे तक अपने शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों की सूची बनाने का समय दिया गया है।

भारत से मात्र 19 अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी

भारत से कुल 19 ऐसे खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है, जो अभी तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं जबकि 634 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कदम नहीं रखा है। साथ ही 60 ऐसे भारतीय खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेला है लेकिन कम से कम एक आईपीएल मैच जरूर खेला है।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके 196 विदेशी खिलाड़ियों ने कराया पंजीकरण

विदेशी खिलाड़ियों की बात की जाए तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके 196 विदेशी खिलाड़ियों ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए पंजीकरण कराया है। वहीं 60 ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जो अभी तक अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेले हैं। ह्यूज एडमेडेस एक बार फिर से नीलामीकर्ता की भूमिका में होंगे।

नीलामी के लिए पंजीकरण कराने वाले किस देश के कितने खिलाड़ी 

देश

कुल  खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया

55

दक्षिण अफ्रीका

54

श्रीलंका

39

न्यूजीलैंड

24

इंग्लैंड

22

वेस्टइंडीज

34

अफगानिस्तान

19

बांग्लादेश

06

जिम्बाब्वे

03

नीदरलैंड्स

01

अमेरिका

01

कैप्ड भारतीय खिलाड़ी (19)

अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी (634)

अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी, जिन्होंने सिर्फ एक आईपीएल मैच खेला (60)

कैप्ड विदेशी खिलाड़ी (196)

अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी (60)

एसोसिएट नेशन (2)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad