Advertisement

आईपीएल : मुंबई इंडियंस दबाव में, केकेआर के हौंसले बुलंद

पहले मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स से पराजय भुोलने के बाद मुंबई इंडियंस रविवार को आईपीएल के मैच में आत्मविश्वास से लबरेज कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेगी तो उसे अपना टीम संयोजन दुरूस्त करना होगा। पहले मैच में जहां मुंबई को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा , वहीं केकेआर ने गुजरात लायंस को दस विकेट से हराया।
आईपीएल : मुंबई इंडियंस दबाव में, केकेआर के हौंसले बुलंद

मुबंई को आक्रमण में करना होगा सुधार

मुंबई टीम प्रबंधन को गेंदबाजी आक्रमण में सुधार के लिये कुछ बदलाव करने होंगे। पिछले मैच में कीरोन पोलार्ड को आखिरी ओवर फेंकना पड़ा जिसमें स्टीव स्मिथ ने दो छक्के लगाये। ऐसे में टी20 क्रिकेट में हैट्रिक लगाने वाले लसिथ मलिंगा टीम में टिम साउदी की जगह ले सकते हैं। वहीं कृणाल पंड्या की जगह अनुभवी आफ स्पिनर हरभजन सिंह ले सकते हैं। मुंबई इंडियंस का आईपीएल में इतिहास खराब शुरूआत का रहा है। ऐसे में केकेआर जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा जिसने मुंबई को उसकी मांद में खदेड़ा था।

क्रिस लिन बनेंगे मुंबई की चिंता

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा की चिंता का सबब केकेआर के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन का जबर्दस्त फार्म है जिन्होंने 41 गेंद में नाबाद 93 रन बनाये। कप्तान गौतम गंभीर ने भी 76 रन की पारी खेली थी।

मुंबई के कई बल्लेबाज पुणे के खिलाफ अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। कप्तान रोहित शर्मा सहित उनका शीर्षक्रम दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर का सामना नहीं कर सका।

केकेआर के का स्पिन तो मुंबई का तेज आक्रमण मजबूत

केकेआर के पास अनुभवी पीयूष चावला और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के रूप में उम्दा स्पिनर हैं जो मुंबई के शीर्षक्रम की कमजोरियों का फायदा उठाना चाहेंगे।

आईपीएल में सर्वाधिक विकेट ले चुके मलिंगा (143 विकेट) के आने से डैथ ओवरों में मुंबई का आक्रमण मजबूत होगा। हरभजन भी 125 मैचों में 119 विकेट ले चुके हैं। पंड्या अपनी बल्लेबाजी के लिये जाने जाते हैं लेकिन खालिस गेंदबाज के तौर पर उन्हें अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा।

केकेआर के पास बांग्लादेश के कप्तान और हरफनमौला शाकिब अल हसन हैं। शाहरूख खान की टीम के पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम है। केकेआर का स्पिन आक्रमण भारी है जबकि मुंबई के पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं।

टीमें :

कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), डेरेन ब्रावो, ट्रेंट बोल्ट, पीयूष चावला, नाथन कूल्टर नाइल, कोलिन डे ग्रांडहोम, रिषि धवन, सायन घोष, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैकसन, ईशांक जग्गी, कुलदीप यादव, क्रिस वोक्स , क्रिस लिन, सुनील नारायण,  मनीष पांडे,  युसूफ पठान,  अंकित राजपूत,  सूर्यकुमार यादव, राबिन उथप्पा, उमेश यादव।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमरा, जोस बटलर, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गोथाम, एसेला गुणरत्ने, हरभजन सिंह, मिशेल जानसन, कुलवंत के, सिद्धेश लाड, मिशेल मैक्लीनागन, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पंड्या, कृणाल पंड्या, पार्थिव पटेल, कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरान, दीपक पुनिया, नीतिश राणा, अंबाती रायुडू, जितेश शर्मा, कर्ण शर्मा, लैंडल सिमंस, टिम साउदी, जगदीश सुचित, सौरभ तिवारी, विनय कुमार।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad