Advertisement

अर्जेंटीना के लिये फिर खेलेंगे मेस्सी

अर्जेंटीना के महान फुटबालर लियोनेल मेस्सी ने कहा है कि उन्होंने खेल से संन्यास के अपने फैसले पर पुनर्विचार किया और फिर देश के लिये खेलेंगे।
अर्जेंटीना के लिये फिर खेलेंगे मेस्सी

 मेस्सी ने शुक्रवार को कहा कि अर्जेंटीना फुटबाल महासंघ में कई समस्याओं के बावजूद वह लौटेंगे। उन्होंने कहा , अर्जेंटीना फुटबाल में कई मसले सुलझाने जरूरी हैं लेकिन मैं बाहर से आलोचना करने की बजाय भीतर रहकर मदद करना चाहता हूं। मैं कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता। मैने हमेशा मदद करने की कोशिश की है। जून में कोपा अमेरिका फाइनल में चिली से मिली हार के बाद मेस्सी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबाल को अलविदा कह दिया था। वह फाइनल में निर्णायक शूटआउट में पेनल्टी पर गोल नहीं कर सके थे। उन्होंने एक बयान में कहा , फाइनल की रात मेरे दिमाग में बहुत कुछ चल रहा था। मैने संजीदगी से संन्यास के बारे में सोचा लेकिन देश और इस शर्ट से मेरा प्यार बहुत गहरा है।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad