Advertisement

नीता अंबानी ने रियो ओलंपिक में पदक बांटे

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की नवनिर्वाचित सदस्य नीता अंबानी ने रियो खेलों में महिलाओं के 400 मीटर फ्रीस्टाइल में पदक जीतने वाली खिलाड़ियों को पदक दिए। वह ओलंपिक पुरस्कार वितरण समारोह में पदक देने वाली पहली भारतीय महिला हैं।
नीता अंबानी ने रियो ओलंपिक में पदक बांटे

चार अगस्त को नीता आईओसी के लिए निर्वाचित हुई थीं और इसकी सदस्य बनने वाली पहली भारतीय महिला बन गयीं। उन्होंने विश्व रिकार्डधारक अमेरिकी तैराक कैथलीन लेडेकी को स्वर्ण पदक, ग्रेट ब्रिटेन की जैज कार्लिन को रजत और एक और अमेरिकी तैराक लिया स्मिथ को कांस्य पदक दिया।

कैथलीन ने तीन मिनट 56.46 सेकेंड का विश्व रिकार्ड बनाते हुए स्पर्धा जीती जबकि जैज और कार्लिन ने क्रमश: चार मिनट 01.23 एवं चार मिनट 01.92 सेकेंड का समय लिया। 52 साल की नीता आईओसी में भारत की एकमात्र सक्रिय सदस्य हैं और 70 साल की उम्र तक ओलंपिक समिति की सदस्य बनी रहेंगी। 2001-2014 के बीच आईओसी के सदस्य रहे भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव रणधीर सिंह इस समय ओलंपिक समिति के मानद सदस्य हैं। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ओलंपिक खेलों का संचालन करती है।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad