उन्होंने रीयाल मैड्रिड के अपने साथी जेरेथ बाल और एटलेटिको मैड्रिड के अंतोइने ग्रीजमैन को पछाड़ा। उन्होंने कहा , यह पुरस्कार पाकर मैं बहुत खुश हूं। यह शानदार सत्र रहा लेकिन बाकी दो खिलाड़ी भी इसके दावेदार थे। युएफा के सभी 55 सदस्य संघों से पत्रकारों ने मतदान के जरिये विजेता का चयन किया है। सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबालर का पुरस्कार नार्वे की स्ट्राइकर एडा हेगेरबर्ग को मिला।
एजेंसी