Advertisement

पेशेवर बॉक्‍सर विजेंदर ने देश और मुहम्‍मद अली को समर्पित किया खिताब

पेशेवर बॉक्‍सर विजेंदर सिंह डब्‍ल्‍यूबीओ एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियन बन गए हैं। उन्‍होंने ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप पर (98-92, 98-92, 100-90) के स्कोर से जीत हासिल की। प्रो-बॉक्सिंग में विजेंदर की ये लगातार 7वीं जीत है। इससे पहले हुए सभी छह मुकाबलों में विजेंदर ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को नॉकआउट किया था। लेकिन कैरी होप के खिलाफ इस बार वो ऐसा नहीं कर सके।
पेशेवर बॉक्‍सर विजेंदर ने देश और मुहम्‍मद अली को समर्पित किया खिताब

नई दिल्ली के त्‍यागराज स्‍टेडियम में  भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह और ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप के बीच मुकाबला हुआ। डब्ल्यूबीओ एशिया पसिफिक सुपर मिडलवेट चैंपियनशिपन टाइटल के इस मुकाबलेे को देखने के लिए स्टेडियम में भारी संख्या में लोग जमा थे। इनमें फिल्मी हस्तियों से लेकर राजनीति जगत के दिग्गज भी मौजूद थे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी दर्शकदीर्घा में मौजूद थे। ग्रे-टीशर्ट और डेनिम पहने राहुल गांधी जैसे ही स्टेडियम में घुसे दर्शक 'मोदी-मोदी' के नारे लगाने लगे।

बीजिंग ओलिंपिक में ब्रोंज मेडल विनर विजेंदर ने खचाखच भरे स्‍टेडियम में घरेलू दर्शकों के जबरदस्त सपोर्ट के बीच 30 से ज्यादा मुकाबलों का अनुभव रखने वाले होप को 10 राउंड के मुकाबले में हरा दिया। जीतने के बाद विजेंदर नेे देश को धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने कहा कि यह हमारे देश की प्रतिष्‍ठा का सवाल था। हमने कर दिखाया, आप सभी ने हौसला बढ़ाया, आप सभी को धन्‍यवाद। विजेंदर ने अपनी यह जीत देश के साथ-साथ विश्‍व के जाने माने मुक्‍केबाज मुहम्‍मद अली को भी समर्पित की। एजेंसी

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad