Advertisement

भारोत्तोलन: दो दशक बाद भारत को बड़ी सफलता, मीराबाई ने विश्व चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड

भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में इतिहास बनाया है। चानू इस...
भारोत्तोलन: दो दशक बाद भारत को बड़ी सफलता, मीराबाई ने विश्व चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड

भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में इतिहास बनाया है। चानू इस चैम्पियनशिप गोल्ड मेडल जीतकर पिछले दो दशक से अधिक समय में यह हासिल करने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। उन्‍होंने अमेरिका में यह कामयबी हासिल करते हुए रियो ओलिंपिक के खराब प्रदर्शन का सूद सहिक भरपाई कर दी हैं।

भारतीय रेलवे में कार्यरत चानू ने स्नैच में 85 किलो और क्लीन एंड जर्क में 109 किलो भार उठाया। उन्‍होंने 48 किलो वर्ग में कुल 194 किलो वजन उठाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।

यह सफलता पाने के बाद पोडियम पर खड़े होकर तिरंगा देखकर उसके आंसू बह आए।

बता दें कि उनसे पहले ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता कर्णम मल्लेश्वरी ने 1994 और 1995 में विश्व चैम्पियनशिप में पीला तमगा जीता था। जबकि चानू रियो ओलिंपिक में तीनों प्रयासों में असफल रही थीं और 12 भारोत्तोलकों में वह स्पर्धा पूरी नहीं कर पाने वाली दो में से एक रही थीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad