बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने गुरुवार को बड़ा उलटफेर करते हुए ली चोंग वेई को हरा दिया। इंडोनेशिया पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रणय ने विश्व में तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ली चोंग वेई को मात दी।
विश्व में 29वीं वरीयता प्राप्त प्रणय ने मलेशिया के बैडमिंटन खिलाड़ी वेई को 40 मिनट के भीतर सीधे गेम में 21-10, 21-18 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश हासिल किया। प्रणय ने स्थानीय दावेदार एंथोनी सिनीसुका जिनटिंग पर सीधे गेम में जीत दर्ज कर दूसरे दौर में प्रवेश किया था। प्रणय ने एंथोनी को 43 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13 21-18 से पराजित किया था।