Advertisement

गुकेश बने भारत के नंबर वन शतरंज खिलाड़ी, विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचे

विश्व चैंपियन डी. गुकेश ने तेजी से अपनी प्रगति जारी रखते हुए गुरुवार को जारी नवीनतम फिडे रैंकिंग में...
गुकेश बने भारत के नंबर वन शतरंज खिलाड़ी, विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचे

विश्व चैंपियन डी. गुकेश ने तेजी से अपनी प्रगति जारी रखते हुए गुरुवार को जारी नवीनतम फिडे रैंकिंग में हमवतन अर्जुन एरिगियासी को पछाड़कर चौथे स्थान पर रहते हुए सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय शतरंज खिलाड़ी बन गए।

18 वर्षीय गुकेश ने यह उपलब्धि तब हासिल की जब उन्होंने विज्क आन ज़ी (नीदरलैंड) में टाटा स्टील टूर्नामेंट में जर्मनी के विन्सेंट कीमर को हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

हाल ही में ध्यानचंद खेल रत्न से सम्मानित गुकेश ने 2784 रेटिंग अंक अर्जित किए हैं, जबकि लंबे समय तक सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय रहे एरिगैसी 2779.5 रेटिंग अंकों के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं।

नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन 2832.5 अंकों के साथ निर्विवाद रूप से विश्व में नंबर एक बने हुए हैं, उनके बाद संयुक्त राज्य अमेरिका के ग्रैंडमास्टर हिकारू नाकामुरा (2802) और उनके हमवतन फैबियानो कारूआना (2798) का स्थान है।

पिछले वर्ष दिसंबर में सिंगापुर में चीन के डिंग लीरेन को हराकर विश्व खिताब जीतने के बाद से गुकेश शानदार फॉर्म में हैं।

उन्होंने स्वदेश में आयोजित समारोहों और उत्सवों में भाग लेने के लिए खेल से अवकाश ले लिया तथा न्यूयॉर्क में आयोजित विश्व रैपिड एवं ब्लिट्ज़ चैम्पियनशिप में भी भाग नहीं लिया।

बोर्ड पर वापसी के बाद, गुकेश ने विज्क आन ज़ी में एक भी गेम नहीं हारा है। टूर्नामेंट में अब तक उनके नाम दो जीत और तीन ड्रॉ हैं, जबकि अभी आठ राउंड और बाकी हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad