ब्रिटेन के चार मैचों में पांच अंक है और उसे दौड़ में बने रहने के लिये आखिरी मैच में बेल्जियम को हराना है। दुनिया की नंबर एक टीम आस्ट्रेलिया के चार मैचों में 10 अंक हैं। भारत सात अंक लेकर दूसरे स्थान पर है जबकि ब्रिटेन के पांच और बेल्जियम के चार अंक है। आस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन टर्नर ने 38वें और टिस्टन व्हाइट ने 49वें मिनट में गोल दागे। रिकार्ड 13 बार चैंपियंस ट्राफी जीत चुकी आस्ट्रेलियाई टीम कल आखिरी राउंड राबिन मैच में भारत से खेलेगी। जर्मनी के लिये 29वें मिनट में टोबियास हाउके ने गोल दागा जबकि ब्रिटेन के लिये 48 वें मिनट में एशले जैकसन ने बराबरी का गोल किया।
आस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्राफी फाइनल में, जर्मनी बाहर
आस्ट्रेलिया ने बेल्जियम को 2-0 से हराकर चैंपियंस ट्राफी हाकी फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि गत चैंपियन जर्मनी ब्रिटेन से1-1 से ड्रा खेलने के बाद बाहर हो गई। जर्मन टीम चार में से एक भी मैच नहीं जीत सकी। उसने तीन ड्रा खेले और एक हारा। इसके साथ ही टीम खिताबी मुकाबले की दौड़ से बाहर हो गई।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement