चंदन थिमैया ने तीसरे ही मिनट में भारत को बढ़त दिलार्ई लेकिन कीगन परेरा ने कनाडा को 23वें मिनट में बराबरी दिला दी। मध्यांतर तक स्कोर 1-1 से बराबर था। हरमनप्रीत सिंह ने इसके बाद 41वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल दागा जबकि तलविंदर सिंह ने 67वें मिनट में सरदार सिंह के पास पर गोल करके भारत की जीत सुनिश्चित की।
तीन मैचों में छह अंक के साथ भारत अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। आस्ट्रेलिया तीन मैचों में तीन जीत से नौ अंक के साथ शीर्ष पर है। न्यूजीलैंड चार मैचों में आठ अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। इससे पहले आज आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया जबकि न्यूजीलैंड ने जापान को 4-1 से शिकस्त दी।