टीम एक मई को भुवनेश्वर रवाना होगी। यह श्रृंखला जून में होने वाले एफआईएच विश्व हाकी लीग सेमीफाइनल की तैयारी के लिए अहम मानी जा रही है। मुख्य कोच पाल वान ऐस ने कहा, टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है। अजलन शाह कप में तीसरे स्थान पर रहने के बाद टीम का मनोबल बढ़ा है। हम श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेंगे।
भारतीय टीम :
गोलकीपर :
पी आर श्रीजेश , हरजोत सिंह
डिफेंडर :
गुरबाज सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, कोथाजीत सिंह, वी आर रघुनाथ, जसजीत सिंह, गुरमेल सिंह, युवराज वाल्मीकि, हरमनप्रीत सिंह
मिडफील्डर :
मनप्रीत सिंह, धरमवीर सिंह, सरदार सिंह, एस के उथप्पा, चिंग्लेनसाना सिंह, प्रदीप मोर
फारवर्ड :
एस वी सुनील, रमनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, निकिन थिमैया, सतबीर सिंह, ललित उपाध्याय।