चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के पहले मुकाबले में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को शनिवार को 4-0 से बुरी तरह हरा दिया। भारत के लिए पहला गोल दूसरे क्वार्टर में रमनदीप सिंह ने किया। इसके बाद बाकी के तीनों गोल, मैच के आखिरी यानी चौथे क्वार्टर में हुए। भारत के लिए दूसरा गोल दिलप्रीत ने 54वें मिनट में दागा। इसके बाद मनदीप सिंह ने तीसरा गोल मारकर भारत को 3-0 से आगे कर दिया और जीत पक्की कर दी। इसके बाद मैच खत्म होने से पहले ललित उपाध्याय ने चौथा गोल स्कोर करके भारत को 4-0 से जीत दिला दी।यह टूर्नामेंट नीरदरलैंड के ब्रेडा में चल रहा है।
एशियाई चैंपियन भारत ने 36 बार में अभी तक एक भी चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीती है। भारत विश्व रैंकिंग में छठे और पाकिस्तान 13वें स्थान पर है। भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2016 में रहा जब ऑस्ट्रेलिया से शूटआउट में हारकर उसने रजत पदक जीता था। आठ बार की ओलंपिक चैंपियन भारतीय टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चौथे स्थान पर रही। इसके बाद नीदरलैंड के शोर्ड मारिन की जगह हरेंद्र सिंह को पुरुष टीम का कोच बनाया गया जबकि मारिन महिला टीम के पास लौट गए। चैंपियंस ट्राफी में दुनिया की शीर्ष छह टीमें खेलती हैं। इस बार ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना, दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, मेजबान नीदरलैंड, भारत और पाकिस्तान खेल रहे हैं। भारत को अब अर्जेंटीना से 24 जून को, ऑस्ट्रेलिया से 27जून को, बेल्जियम से 28 जून को और नीदरलैंड 30 जून को भिड़ना है।