Advertisement

महिला हॉकी: हॉकी इंडिया ने टोक्यो ओलंपिक टेस्ट इवेंट के लिए 18 सदस्यीय टीम का किया ऐलान

हॉकी इंडिया ने 17 से 21 अगस्त तक होने वाले टोक्यो ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट के लिए भारत की 18 सदस्यीय महिला...
महिला हॉकी: हॉकी इंडिया ने टोक्यो ओलंपिक टेस्ट इवेंट के लिए 18 सदस्यीय टीम का किया ऐलान

हॉकी इंडिया ने 17 से 21 अगस्त तक होने वाले टोक्यो ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट के लिए भारत की 18 सदस्यीय महिला हॉकी टीम का ऐलान कर दिया है। यह कमोबेश वही टीम है जिसने हिरोशिमा में एफआईएच महिला सीरिज फाइनल्स जीता था। मुख्य कोच शोर्ड मारिन ने टीम में सिर्फ दो बदलाव किए हैं। युवा शर्मिला देवी और रीना खोकहर को सुनीता लाकड़ा और ज्योति की जगह शामिल किया गया है। 

रानी रामपाल होंगी टीम की कप्तान

खोकहर चोट से उबरने के बाद वापसी कर रही हैं जबकि शर्मिला का यह सीनियर टीम में पदार्पण होगा। स्ट्राइकर रानी रामपाल टीम की कप्तान और गोलकीपर सविता उपकप्तान होंगी। एफआईएच रैंकिंग में दसवें नंबर पर काबिज भारतीय टीम के सामने दुनिया की दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया, चीन (11वां) और जापान (14वां) के रूप में कड़ी चुनौती है। 

टीम में अनुभवी गोलकीपर सविता और रजनी एतिमार्पू हैं जबकि दीपग्रेस इक्का, रीना खोकहर, गुरजीत कौर, सलीमा टेटे और निशा डिफेंस में होंगी। सुशीला चानू, निक्की प्रधान, मोनिका, लिलिमा मिंज और नेहा गोयल मिडफील्ड की कमान संभालेंगी। रानी, नवनीत कौर, वंदना कटारिया, लालरेमसियामी, नवजोत कौर और शर्मिला फॉरवर्ड पंक्ति में रहेंगी। 

इस दौरे में अच्छे सबक सीखेंगे

मारिन ने कहा कि हम टोक्यो ओलंपिक 2020 टेस्ट इवेंट मेंमें शीर्ष तीन टीमों से खेलेंगे। हमने 18 सदस्यीय टीम चुनी है जबकि सिर्फ 16 खिलाड़ी ही खेल सकेंगे। इस दौरे से हमें अपनी कमियों के बारे में जानने को मिलेगा। मुझे यह देखने में बहुत रुचि होगी कि हम इन देशों के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं, और हमें एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर के लिए क्या-क्या सुधार करने की आवश्यकता है। हम इस दौरे में अच्छे सबक सीखेंगे चाहे जो भी हो।

महिला टीम:  

रानी (कप्तान), सविता (उप कप्तान); रजनी आदिमारपु, दीप ग्रेस एक्का, रीना खोखर, गुरजीत कौर, सलीमा टेटे, निशा, सुशीला चानू पुखरंबम, निक्की प्रधान, मोनिका, लिलिमा मिंज, नेहा गोयल, नवनीत कौर, वंदना कटारिया, लालरेणुश्री, नवजोत कौर, शर्मिला देवी।

पुरुष टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था

साथ ही भारतीय पुरुष टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था, जिसमें कप्तान मनप्रीत सिंह और अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश समेत कुछ सीनियर खिलाड़ियों को हॉकी टीम से आराम दिया गया है। मनप्रीत और श्रीजेश के अलावा डिफेंडर सुरेंदर कुमार भी 17 से 21 अगस्त तक होने वाले टूर्नामेंट में भारत की 18 सदस्यीय टीम में नहीं होंगे। ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह भारतीय टीम की कमान संभालेंगे, जबकि स्ट्राइकर मनदीप सिंह उपकप्तान होंगे।

एसवी सुनील नौ महीने बाद वापसी करेंगे

आशीष टोप्नो और शमशेर सिंह इस टूर्नामेंट के जरिए भारतीय टीम में पदार्पण करेंगे। अनुभवी स्ट्राइकर एसवी सुनील भी घुटने की चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं। वह नौ महीने बाद टीम में लौटेंगे। अनुभवी ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा और आकाशदीप सिंह भी टीम में नहीं हैं। श्रीजेश की गैर मौजूदगी में कृष्णन बहादुर पाठक और युवा सूरज करकेरा गोलकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

पुरुष टीम:

हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), कृष्णन बहादुर पाठक, सूरज करकेरा, गुरिंदर सिंह, कोथाजीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलाकांता शर्मा, विवेक सागर प्रसाद, जसकरण सिंह, मनदीप सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, नीलम संजीप सेस, जरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, आशीष टोप्नो, एस वी सुनील, गुरजंत सिंह, शमशेर सिंह।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad