Advertisement

चैंपियंस ट्राफी में भारत ने ब्रिटेन को 2-1 से हराया

भारतीय हॉकी टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी -2016 के अपने दूसरे पूल मैच में शनिवार को ब्रिटेन को 2-1 से हराकर जीत हासिल की। भारत ने इस मुकाबले में शानदार खेल दिखाया और ब्रिटेन पर शुरू से ही दबाव बनाए रखा।
चैंपियंस ट्राफी में भारत ने ब्रिटेन को 2-1  से हराया

मैच का पहला गोल भारत के मनदीप सिंह ने किया  मैच के 11वें मिनट में मनदीप ने शानदार फील्ड गोल कर भारत को एक गोल से आगे कर दिया। ब्रिटेन की मुसीबत उस समय और बढ़ गई जब भारत को 34वें मिनट में पेनल्टी मिली। हरमनप्रीत सिंह ने इस मौके को गोल में तब्दील कर भारत को 2-0 से आगे कर दिया।

दो गोल से पीछे चल रही ब्रिटेन को 35वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर मिला। जिसे एशले जैक्शन ने गोल में बदल कर टीम को कुछ राहत की सांस दी। इसके बाद ब्रिटेन की टीम और कोई गोल नहीं कर पाई और मैच हार गई। भारत और ग्रेट ब्रिटेन के अलावा इस टूर्नामेंट में जर्मनी, बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया हिस्सा ले रही है। भारत के लिए यह एक बेहतर शुरुआत रही है। इस जीत से खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है। भारत का अब तक चैंपियंस ट्राफी में प्रदर्शन काबिलेतारीफ नहीं रहा। लिहाजा भारत इस बार इस टूर्नामेंट को जीतने की पूरी कोशिश करेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad