भारतीय महिला हॉकी टीम ने महिला एशिया कप अपने नाम कर लिया। काकामिगहारा (जापान) में महिला एशिया कप हॉकी खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का सोमवार रात स्वदेश्ा लौटने पर दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत हुआ। भारत की कप्तान रानी रामपाल महिला एशिया कप की ट्रॉफी लिए एयरपोर्ट से बाहर आईं तो टेलिविजन और अखबारों के संवाददाताओं में उनसे बात करने की होड़ सी लग गई।
Indian women's hockey team arrived in Delhi after winning #AsiaCup2017. Captain Rani Rampal says, 'we need to work harder to achieve more.' pic.twitter.com/vwzx7SecYe
— ANI (@ANI) 6 November 2017
हालांकि भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को जापान में एशिया कप का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया, लेकिन महिला टीम अपने किसी भी मैच का टेलीविजन पर लाइव प्रसारण नहीं होने से निराश है।
Here’s why Indian women hockey team is ‘disappointed’
Read @ANI Story| https://t.co/VEQWR9nRKv pic.twitter.com/Sf5h1a1h1c
— ANI Digital (@ani_digital) 7 November 2017
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक भारतीय टीम की खिलाड़ी मोनिका मलिक ने बताया, “एशिया कप के चैंपियन बनने के बाद हम बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं। पुरुषों की हॉकी टीम ने सिर्फ स्वर्ण पदक जीता है और अब हमने भी ऐसा किया है।”
उन्होंने कहा, “हालांकि, मैं थोड़ी निराश हूं क्योंकि हमारा मैच पुरुषों की तरह टेलीविजन पर लाइव प्रसारित नहीं किया गया था।”
उन्होंने कहा, “हम निश्चित रूप से अपने कोच के साथ इस मामले में बात करेंगे कि महिला हॉकी टीम को भी ऊपर उठाया जाना चाहिए। हमारी रैंकिंग भी हररोज बेहतर हो रही है। हम भी पुरुषों की टीम की तरह सम्मान के लायक हैं।”
एक और खिलाड़ी ने कहा कि अपने मैचों को लाइव दिखाने से मैदान पर बेहतर प्रदर्शन के परिणाम आते हैं।
उसने कहा, “यदि हमारे मैच भी लाइव हों तो अधिक लोग इसे देखेंगे, हमें जितना अधिक सपोर्ट मिलेगा, हम उतना ही बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”
भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान के काकामिगहारा कावासाकी स्टेडियम में चीन को 5-4 से हराकर रविवार को इतिहास बनाया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम इस महाद्वीप की चैंपियन हो गई है और इस वजह से टीम ने अगले साल होने वाली विश्वकप हॉकी प्रतियोगिता में अपनी जगह बना ली।