टोक्यो ओलंपिक में आज भारत की महिला हॉकी टीम ने कमाल करते हुए दुनिया की नंबर 2 टीम ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर सेमीफाइऩल में स्थान बनाया है।
युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने महिला हॉकी टीम को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया, "महिला हॉकी टीम ओलंपिक पर हर कदम के साथ इतिहास रच रही है! हम पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराकर ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।"
इस मैच में भारत की तरफ से गुरजीत कौर ने शानदार गोल दागा। गुरजीत ने 22वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर यह अहम गोल किया। इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी पूरी ताकत गोल बचाने में लगा दी जिसमें वह कामयाब भी रही। गोलकीपर सविता ने बेहतरीन खेल दिखाया और बाकी रक्षकों ने उनका अच्छा साथ दिया।
बता दें कि भारत की जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारतीय टीम ने 3 बार ही गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया से 1-0 से हराकर सेमीफाइऩल में जगह बनाई है। ओलंपिक के इतिहास में पहली बार भारतीय महिला टीम ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है। आखिरी बार भारतीय महिला टीम 1980 के ओलंपिक में अंतिम 4 में पहुंची थी। 1980 के ओलंपिक राउंड रॉबिन के आधार पर खेला गया था जिसमें महिला टीम आखिरी 4 में पहुंची थी।