पिछले दिनों सरदार सिंह को आराम दिया गया था और वह चैंपियंस ट्राफी टूर्नामेंट में नहीं खेले थे। इस टूर्नामेंट में भारत ने रजत पदक जीता। सरदार के साथ ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह और बीरेंद्र लाकड़ा की भी टीम में वापसी हुई है। गोलकीपर पीआर श्रीजेश को लंदन में चैंपियंस ट्राफी के लिए कप्तानी सौंपी गई थी जहां भारत ने प्रतियोगिता के इतिहास में पहली बार रजत पदक जीता। भारत का डिफेंस काफी मजबूत नजर आ रहा है जिसमें अनुभवी वीआर रघुनाथ और कोथाजीत के अलावा वापसी कर रहे लाकड़ा और रूपिंदर पाल शामिल हैं। गोलकीपर श्रीजेश के बैकअप के तौर पर विकास दहिया को टीम में बरकरार रखा गया है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली अन्य टीमें अर्जेंटीना, जर्मनी, न्यूजीलैंड, आयरलैंड और मेजबान स्पेन होंगी। सरदार ने कहा, पिछले सप्ताह प्रतिष्ठित चैंपियंस ट्राफी में रजत पदक जीतने के बाद हम छह देशों के टूर्नामेंट में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त हैं।
सरदार की टीम में वापसी, छह देशों के टूर्नामेंट में करेंगे टीम की अगुआई
सरदार सिंह की हॉकी टीम में वापसी हो गई है। आगामी 27 जून से वेलेंसिया में होने वाले छह देशों के आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट के लिए सोमवार को उन्हें 18 सदस्यीय भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement