महिला टीम इस दौरे के लिए नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में पिछले एक महीने से शिविर लगाकर अभ्यास कर रही थी। यह तैयारी अंतरराष्ट्रीय हॉकी संघ की वर्ल्ड लीग राउंड 2 के मैचों के लिए थी जो 7 मार्च से 15 मार्च तक चलेंगे। स्पेन दौरे में भारतीय टीम स्पेन के साथ दो मैच खेलेगी और इसके बाद हॉलैंड के जीसीएचसी तथा एचडीएम क्लबों के साथ एक-एक मैच खेलेगी।
इसके अलावा भारतीय टीम जर्मनी के साथ भी दो मैच खेलेगी। टीम का नेतृत्व ऋतु रानी कर रही है जबकि दीपिका टीम की उप-कप्तान हैं। टीम के कोच सी. आर. कुमार ने बताया कि इन मैचों को लेकर टीम आत्मविश्वास से लबरेज है और मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी टीम प्रतिद्वंद्वी टीमों को कड़ी टक्कर देगी।
टीम के खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार हैः
गोलकीपरः सविता, रजनी एतिमारपु
डिफेंडरः दीप ग्रेस एक्का, जसप्रीत कौर, पुनम्मा मलामादा नरेंद्र, सुनीता लाकड़ा, रेणुका यादव, नमिता टोपो, दीपिका
मिडफील्डरः सुशीला चानु पुखरांबम, लिलिमा मिंज, ऋतु रानी, लिली चानू, मायंगबम, नवजोत कौर, मोनिका
फॉरवर्डः अमनदीप कौर, अनुपा बारला, पूनम बारला, पूनम रानी, वंदना कटारिया, सौंदर्या येंदाला