भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का समर्थन करते हुए महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने मंगलवार को कहा कि दुबले-पतले लड़के मॉडलिंग के लिए होते हैं और क्रिकेट में शारीरिक आकार नहीं, बल्कि मानसिक ताकत मायने रखती है।
गावस्कर ने ‘इंडिया टुडे’ से कहा, ‘‘ मैंने हमेशा कहा है कि अगर आपको सिर्फ दुबले-पतले लड़के चाहिए, तो आपको मॉडलिंग प्रतियोगिता में जाना चाहिए और सभी मॉडलों को चुनना चाहिए। यह उससे संबंधित नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि आकार का इससे कोई लेना-देना है। यह आपकी मानसिक शक्ति के बारे में है कि क्या आप लंबे समय तक टिक सकते हैं? यही सबसे महत्वपूर्ण है। अच्छी बल्लेबाजी करें, लंबे समय तक बल्लेबाजी करें और रन बनाएं।’’
कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कहा था, ‘‘रोहित खिलाड़ी होने के लिहाज से मोटे हैं।’’
उन्होंने यह भी कहा था, ‘‘ वह भारत का अब तक का सबसे अप्रभावी कप्तान है।’’
अपनी इस अनुचित टिप्पणी के बाद शमा को सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा और उन्हें ‘एक्स’ से अपनी पोस्ट हटाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
कांग्रेस ने भी शमा की टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया और उनसे पोस्ट डिलीट का अनुरोध किया।